A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने की चमक पड़ी फीकी, कमजोर वैश्विक रुख से कीमत 31,000 रुपए से आई नीचे

सोने की चमक पड़ी फीकी, कमजोर वैश्विक रुख से कीमत 31,000 रुपए से आई नीचे

कमजोर वैश्‍विक रुख के अनुरूप देश में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग।

सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, कमजोर वैश्विक रुख से गोल्‍ड की कीमत 31,000 रुपए से आई नीचे- India TV Paisa सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, कमजोर वैश्विक रुख से गोल्‍ड की कीमत 31,000 रुपए से आई नीचे

नई दिल्ली। कमजोर वैश्‍विक रुख के अनुरूप देश में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 170 रुपए की गिरावट के साथ 30,930 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 900 रुपए की गिरावट के साथ 46,300 रुपए प्रति किग्रा रह गई।

तस्वीरों में जानिए सोने से जुड़ें फैक्ट्स

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोने की कीमतों में गिरावट तथा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण मुख्यत: यहां बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1,344.40 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो 24 मई के बाद की सर्वाधिक हानि को दर्शाता है।

29 माह में पहली बार सोने की कीमत 31,000 के पार, ज्‍वैलर्स की ओर से बढ़ी डिमांड

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 170-170 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,930 रुपए और 30,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 50 रुपए का लाभ दर्ज हुआ था। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रही।

चांदी तैयार की कीमत भी 900 रुपए की गिरावट के साथ 46,300 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,400 रुपए की गिरावट के साथ 46,225 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। आम रुख के अनुरूप चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News