A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने की कीमतों में आया 1215 रुपए का उछाल, 26 महीने के उच्‍च स्‍तर 30,885 रुपए/10 ग्राम पर पहुंचा

सोने की कीमतों में आया 1215 रुपए का उछाल, 26 महीने के उच्‍च स्‍तर 30,885 रुपए/10 ग्राम पर पहुंचा

वैश्विक शेयर बाजारों और मुद्रा बाजारों में अफरातफरी के कारण सोना आज 1215 रुपए की तेजी के साथ 26 महीने के उच्चस्तर 30,885 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Gold Shine: सोना 26 महीने के उच्‍च स्‍तर पर, 1215 रुपए उछलकर 30,885 रुपए/10 ग्राम पर पहुंचा- India TV Paisa Gold Shine: सोना 26 महीने के उच्‍च स्‍तर पर, 1215 रुपए उछलकर 30,885 रुपए/10 ग्राम पर पहुंचा

नई दिल्ली। ब्रिटेन के जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के फैसले के बाद वैश्विक शेयर बाजारों और मुद्रा बाजारों में अफरातफरी के कारण सोना आज 1215 रुपए की तेजी के साथ 26 महीने के उच्चस्तर 30,885 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह अगस्त, 2013 के बाद एक दिन के कारोबार की सर्वाधिक बढ़त है। इससे पहले 28 अप्रैल, 2014 को सोना 30,730 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा रपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार माह के निम्न स्तर 68.21 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोना काफी महंगा हो गया।

चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए की भारी तेजी के साथ 42,300 रुपए प्रति किग्रा हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि रुपए में भारी गिरावट और शेयर बाजार के लड़खड़ाने से सर्राफा मांग में तेजी आई और निवेशकों के पास सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने में अपना धन निवेश करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। घरेलू बाजारों में कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, लंदन में सोना 8.1 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 1,358.54 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह वर्ष 2008 के बाद की दिन के कारोबार की सर्वाधिक तेजी को दर्शाता है।

तस्‍वीरों में देखिए गोल्‍ड से जुड़े रोचक तथ्‍य

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

घरेलू मोर्चे पर राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 1,215-1,215 रुपए की जोरदार तेजी के साथ क्रमश: 30,885 रुपए और 30,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी की कीमत भी 300 रुपए की तेजी के साथ 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। इसी प्रकार से चांदी तैयार की कीमत 1,000 रुपए की जबर्दस्त तेजी के साथ 42,300 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,260 रुपए की तेजी के साथ 42,460 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत 2,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Latest Business News