A
Hindi News पैसा बिज़नेस ग्लोबल संकेतों के कारण महंगा हुआ सोना, चांदी 47,000 रुपए के पार

ग्लोबल संकेतों के कारण महंगा हुआ सोना, चांदी 47,000 रुपए के पार

सकारात्मक ग्लोबल संकेतों और ज्वैलर्स की बढ़ी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए मजबूत होकर 30,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

अमेरिका में नहीं बढ़ेंगी ब्याज दरें, 250 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत 47,000 के पार- India TV Paisa अमेरिका में नहीं बढ़ेंगी ब्याज दरें, 250 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत 47,000 के पार

नई दिल्ली। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों और ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 250 रुपए मजबूत होकर 30,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग के कारण चांदी के भाव भी 1,550 रुपए चढ़कर 47,750 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर वृद्धि को लेकर धीमे कदम उठाए जाने के संकेत के बीच विदेशों में सोना मजबूत हुआ। इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर भी पड़ा। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में कल सोने के भाव 1.52 फीसदी चढ़कर 1339.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 3.75 फीसदी चढ़कर 20.32 डॉलर प्रति औंस रहा।

दिल्ली में सोना 99.9 व 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव प्रत्येक 250 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,900 रुपए व 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी का भाव 300 रुपए चढ़कर 24,100 रुपए (प्रति आठ ग्राम) हो गया। इसी तरह चांदी हाजिर भाव 1550 रुपए चढ़कर 47,750 रुपए प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1665 रुपए चढ़कर 47,880 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का 2000 रपये चढ़कर लिवाली 76000 रपये व बिकवाली 77000 रपये प्रति सैकड़ा रहा।

यह भी पढ़ें- कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते 140 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 230 रुपए की गिरावट दर्ज

Latest Business News