नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में सोना 157 रुपए चढ़कर 32,255 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange/MCE) में जून डिलिवरी वाला सोना 157 रुपए की वृद्धि के साथ 0.49 प्रतिशत 32,255 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 251 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह अगस्त डिलिवरी वाला सोना 108 रुपए चढ़कर 32,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 15,270 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोने के वायदा भाव में यह तेजी दर्ज की गई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.55 प्रतिशत चढ़कर 1,318.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
Latest Business News