नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के चलते सटोरियों के नए सौदे करने से वायदा बाजार में सोने के भाव 0.75 प्रतिशत बढ़कर 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 298 रुपये या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 2,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह जून डिलीवरी के लिए सोना 346 रुपये या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। इसमें 423 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों द्वारा नए सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.64 प्रतिशत बढ़कर 1,488.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मांग बढ़ने से चांदी में तेजी
वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते घरेलू बाजार में भी कारोबारियों ने चांदी पर दांव लगाया, जिसके चलते वायदा बाजार में शुक्रवार को भाव 914 रुपये बढ़कर 36,016 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 914 रुपये या 2.6 प्रतिशत बढ़कर 36,016 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 5,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई में डिलीवरी के लिए चांदी 1,119 रुपये या 3.15 प्रतिशत बढ़कर 36,597 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। इसमें 426 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के चलते प्रतिभागियों ने ताजा खरीदारी की, जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई।
Latest Business News