नई दिल्ली। खराब ग्लोबल संकेत और ज्वैलर्स की कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतें 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई है। शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 245 रुपए गिरकर 26,830 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जो कि दो हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं, चांदी की कीमतें 735 रुपए फिसलकर 36,630 रुपए प्रति किलो रह गई है। धनतेरस और दिवाली से सोने की कीमतों में आई गिरावट ग्राहकों के लिए खरीददारी का सुनहरा मौका हो सकता है।
India tops China: भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड कंज्यूमर, रिटेल निवेशकों का बढ़ा भरोसा तीन दिन में 440 रुपए सस्ता हुआ सोना
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 245 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 26,830 रुपए और 26,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। पिछले तीन दिनों में सोना 440 रुपए सस्ता हो चुका है। हालांकि गिन्नी की कीमत 22,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर है।
ग्लोबल संकेत और कमजोर मांग से आई गिरावट
कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें तीन हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गई हैं। गुरुवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.88 फीसदी और चांदी 2.23 फीसदी गिरकर बंद हुए। कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन होने के बावजूद ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने की मांग घटी है। इसके कारण कीमतों पर दबाव नजर आ रहा है।