A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त का रुख, जानिए क्या रहे आज के भाव

सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त का रुख, जानिए क्या रहे आज के भाव

विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली। विदेशी बाजारों में सोना 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे।

<p>gold and silver price today</p>- India TV Paisa Image Source : FILE gold and silver price today

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज सोना 251 रुपये की तेजी के साथ 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने की कीमत 51,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थीं। वहीं आज चांदी में भी बढ़त रही। आज के कारोबार में चांदी 261 रुपये बढ़कर 69,211 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। जो कि पिछले कारोबार सत्र में 68,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी थी।

हालांकि हाजिर बाजार से अलग वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमत में सीमित गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 232 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,121 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,739 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि, सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 316 रुपये यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,817 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 546 रुपये अथवा 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,948 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 15,739 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

दूसरी  तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बने रहे। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मिले जुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की बढ़ती संख्या और अमेरिका - चीन के बढ़ते तनाव ने गिरावट पर अंकुश लगाये रखा। दरअसल कोरोना और तनाव की वजह से आर्थिक गतिविधियों को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं, इसस निवेशक का भरोसा सोना पर भी बना हुआ है।

Latest Business News