नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपए और गिरकर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों के सीमित सौदों के बीच चांदी 44,800 रुपए प्रति किग्रा पर पिछले दिन के सतर पर बनी रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग कम होने सोने की कीमतों में गिरावट आई। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.96 फीसदी घट कर 1,310.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 60-60 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले विगत दो सत्रों में इसमें 140 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही।
चांदी तैयार 44,800 रुपए प्रति किग्रा पर स्थिर रही जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी पांच रुपए की गिरावट के साथ 44,125 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। हाजिर बाजार का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला।
Latest Business News