A
Hindi News पैसा बिज़नेस गोदरेज के फ्रिज और वाशिंग मशीन हो सकते हैं महंगे, अगले महीने कंपनी बढ़ा सकती है दाम

गोदरेज के फ्रिज और वाशिंग मशीन हो सकते हैं महंगे, अगले महीने कंपनी बढ़ा सकती है दाम

गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज ए प्लायंसेज जून से फ्रिज और वाशिंग मशीन की कीमतों में 2-3 प्रतिशत वृद्धि कर सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गोदरेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि जून से कीमतों में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है

Godrej likely to increase fridge and washing machine price by next month- India TV Paisa Godrej likely to increase fridge and washing machine price by next month

मुंबई गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी गोदरेज ए प्लायंसेज जून से फ्रिज और वाशिंग मशीन की कीमतों में 2-3 प्रतिशत वृद्धि कर सकती है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गोदरेज के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि जून से कीमतों में वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

फ्रिज और वाशिंग मशीन जो कि मुख्यत: प्लास्टिक और इस्पात से बने होते हैं और इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। कीमतों में 2-3 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कीमत वृद्धि से मांग प्रभावित होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस साल बेहतर मानसून के अनुमान से हमें इसमें तेजी आने की उम्मीद है।

कमल नंदी ने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे पूंजीगत सामानों पर माल एवं सेवा कर (GST) की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि यदि सरकार ऐसा करती है तो इससे भी मांग बढ़ेगी

Latest Business News