नई दिल्ली। अगर आपने घरेलू उड़ान सेवा देने वाली कंपनी गो एयर का टिकट दिल्ली से उड़ान के लिए बुक करा रखा है तो आपको उड़ान के लिए पूराने टर्मिनल की जगह दूसरे टर्मिनल पर जाना पड़ेगा। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर से उसकी सभी उड़ाने दिल्ली के टर्मिनल 2 से उड़ान भरेंगी, कंपनी की कोई भी उड़ान टर्मिनल 1 से नहीं चलेगी।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने गो एयर को अपना ऑपरेशन दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट करने को कहा था क्योंकि 29 अक्टूबर से टर्मिनल 2 शुरू होने जा रहा है और टर्मिनल 1 पर विस्तार का काम चल रहा है। फिलहाल टर्मिनल 1 की सालाना क्षमता करीब 2 करोड़ यात्रियों की है और इसे बढ़ाकर 4 करोड़ यात्रियों तक करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है।
DIAL ने गो एयर के अलावा स्पाइस जेट और इंडिगो को भी कहा है कि वह अपनी कुछ उड़ानों को दूसरे टर्मिनल से ऑपरेशनल करें। लेकिन ये उड़ाने एक साथ दो टर्मिनल से ऑपरेट करने से इंकार कर रही हैं। अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कि इंडिगो और स्पाइसजेट भी अपना पूरा ऑपरेशन टर्मिनल 2 पर शिफ्ट करेंगी या नहीं।
Latest Business News