A
Hindi News पैसा बिज़नेस जनरल मोटर्स के हलोल प्‍लांट में 28 अप्रैल से उत्‍पादन हो जाएगा बंद, एस चंद को मिली IPO की मंजूरी

जनरल मोटर्स के हलोल प्‍लांट में 28 अप्रैल से उत्‍पादन हो जाएगा बंद, एस चंद को मिली IPO की मंजूरी

जनरल मोटर्स इंडिया ने कहा कि वह अपने गुजरात के हलोल संयंत्र में 28 अप्रैल से उत्पादन बंद करेगी। संक्रमण की इस अवधि के दौरान कर्मचारियों को समर्थन मिलेगा।

जनरल मोटर्स के हलोल प्‍लांट में 28 अप्रैल से उत्‍पादन हो जाएगा बंद, एस चंद को मिली IPO की मंजूरी- India TV Paisa जनरल मोटर्स के हलोल प्‍लांट में 28 अप्रैल से उत्‍पादन हो जाएगा बंद, एस चंद को मिली IPO की मंजूरी

नई दिल्‍ली। जनरल मोटर्स इंडिया ने कहा कि वह अपने गुजरात के हलोल संयंत्र में 28 अप्रैल से उत्पादन बंद करेगी। वाहन कंपनी ने संक्रमण की इस अवधि के दौरान कर्मचारियों को समर्थन का भरोसा दिलाया है।

जीएम इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक काहेर काजम ने बयान में कहा,

जनरल मोटर्स इस बात की पुष्टि करती है कि वह 28 अप्रैल, 2017 से अपने हलोल कारखाने में उत्पादन बंद करेगी। कंपनी अपने तालेगांव संयंत्र में विनिर्माण को मजबूत कर रही है। हम संक्रमण की इस अवधि में अपने कर्मचारियों का समर्थन करेंगे।

  • उन्‍होंने कहा कि कंपनी ने हलोल संयंत्र के कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने पर उल्लेखनीय रूप से अच्छा पैकेज या तालेगांव संयंत्र में नौकरी करने का विकल्प देने की योजना बनाई है।
  • उन्‍होंने कहा कि कंपनी इस संयंत्र के कर्मचारियों को वित्तीय सलाह और कर सलाह उपलब्ध कराएगी।
  • इसके साथ ही तालेगांव संयंत्र में स्थानांतरित किए जाने वाले कर्मचारियों की भी मदद की जाएगी।

एस. चंद को सेबी से आईपीओ की अनुमति मिली

एस. चंद एंड कंपनी को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की अनुमति मिल गई है।
इस आईपीओ में कंपनी 300 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी।

  • इसके अलावा एवरस्टोन और अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम समेत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक बिक्री पेशकश के माध्यम से 6,023,236 शेयरों की बिक्री करेंगे।
  • कंपनी ने इस संबंध में सेबी के पास पिछले साल दिसंबर में आवेदन किया था।
  • ताजा जानकारी के अनुसार तीन मार्च को उसे आईपीओ की अनुमति मिल गई है।

Latest Business News