एफएडीए के अध्यक्ष जॉन पॉल कुट्टूकरण ने कहा, कार डीलर एफएडीए की अगुवाई में सोमवार को मंत्री के साथ बैठक में यह बताएगा कि कैसे GM ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और गुमराह किया है। उन्हें यह बताया गया था कि GM भारत में भारी निवेश कर रही है। कंपनी ने कहा था कि इस निवेश के जरिये भारत में कई नए मॉडल उतारने में मदद मिलेगी।
Latest Business News