नई दिल्ली। भारत में जनरल मोटर्स (GM) के डीलरों ने इस अमेरिकी वाहन कंपनी के खिलाफ अमेरिका में सामूहिक वाद (क्लास एक्शन सुइट) दाखिल करने की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है। ये डीलर उन्हें अपर्याप्त मुआवजे की पेशकश से नाराज हैं। GM ने फैसला किया है कि वह भारत में अपने वाहनों की बिक्री इस साल के आखिर तक बंद कर देगी। कंपनी अब यहां बनने वाले वाहनों के निर्यात पर ही ध्यान देगी। कंपनी ने अपने डीलरों को मुआवजे की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें : 1 जुलाई के बाद आपका मनोरंजन खर्च ऐसे होगा प्रभावित, GST डालेगा आपकी जेब पर यह असर
इस बारे में डीलरों की एक बैठक हुई। इसमें फेडरेशन ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FDA) के पदाधिकारी व कंपनी के लगभग 40 डीलर शामिल हुए। बैठक में GM द्वारा डीलरों को अपर्याप्त मुआवजे की पेशकश के मुद्दे को विभिन्न मंत्रालयों के समक्ष उठाने का फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें : सरकार का ऐलान, अब हिंदी में भी बनेगा पासपोर्ट, बुजुर्गों-बच्चों को फीस में मिलेगी 10% की छूट
FDA के अध्यक्ष जान पाल कुट्टुकरण ने कहा कि,
हमने हमारे कानूनी सलाहकार से कहा है कि वह कंपनी के खिलाफ वाद दाखिल करने की संभावना के बारे में अमेरिका में वकीलों से बात करें। अगर यह किया जा सकता है तो हम करेंगे।
Latest Business News