A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस साल आर्थिक मंदी की चपेट में आएगी दुनिया, नोबल पुरस्‍कार विजेता अर्थशास्‍त्री पॉल क्रुगमैन ने दी चेतावनी

इस साल आर्थिक मंदी की चपेट में आएगी दुनिया, नोबल पुरस्‍कार विजेता अर्थशास्‍त्री पॉल क्रुगमैन ने दी चेतावनी

क्रुगमैन ने कहा कि मेरा मानना है कि इस साल के अंत तक या अगले साल मंदी आने की काफी आशंकाएं हैं।

global recession- India TV Paisa Image Source : GLOBAL RECESSION global recession

दुबई। नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने आर्थिक मंदी की चेतावनी दी है। उन्होंने आर्थिक नीतियां बनाने वालों के बीच तैयारियों की कमी का हवाला देते हुए कहा कि 2019 के अंत या फिर अगले साल वैश्विक मंदी आने की काफी आशंका है। 

क्रुगमैन ने दुबई में वर्ल्ड गर्वमेंट शिखर सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि इस बात की संभावना कम है कि किसी एक बड़ी चीज से आर्थिक सुस्ती आए। उन्होंने कहा कि कई आर्थिक उतार-चढ़ाव या समस्याओं से आर्थिक मंदी की संभावना बढ़ जाएगी। 

क्रुगमैन ने कहा कि मेरा मानना है कि इस साल के अंत तक या अगले साल मंदी आने की काफी आशंकाएं हैं। जाने-माने अर्थशास्त्री ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि यदि मंदी आ जाए तो उसका प्रभावी तरह से जवाब देने में हम सक्षम नहीं होते हैं, हमारे पास कोई सुरक्षा तंत्र नहीं है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केंद्रीय बैंक के पास अक्सर बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए साधनों की कमी होती है। जोखिम के लिए हमारी तैयारी बहुत ही कम है। 
अर्थशास्त्री ने कहा कि व्यापार युद्ध और संरक्षणवाद के बजाये नीतिगत एजेंडा हावी रहता है, जो कि इन मुद्दों से ध्यान हटा रहा है और संसाधनों को दूर कर रहा है। क्या यह हमारी वास्तविक प्राथमिकताएं होनी चाहिए। 

Latest Business News