A
Hindi News पैसा बिज़नेस तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्‍यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री

तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्‍यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री

आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी दुनियाभर में पर्सनल कंप्‍यूटर की सेल घटी है। वहीं 2016 में भी यही हालत रहने की उम्‍मीद है।

तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्‍यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री- India TV Paisa तकनीक के मामले में पुराने पड़े पर्सनल कंप्‍यूटर, दुनियाभर में लगातार चौथे साल घटी बिक्री

नई दिल्‍ली। लैपटॉप और टैबलेट की बढ़ती डिमांड के बीच पर्सनल कंप्‍यूटर लगातार अपनी चमक खोता जा रहा है। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी दुनियाभर में पर्सनल कंप्‍यूट की सेल घटी है। वहीं 2016 में भी इसमें किसी प्रकार की तेजी आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।

2015 में 10 फीसदी गिरी बिक्री

आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा साल में अभी तक दुनियाभर में पर्सनल कंप्‍यूटर की बिक्री 10.1 फीसदी गिर चुकी है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 2016 में लगातार पांचवे साल इसकी बिक्री में गिरावट आएगी। हालांकि माना जा रहा है कि मौजूदा मशीनों के रिप्‍लसेमेंट को देखते हुए 2016 के अंत में बाजार में कुछ स्थि‍रता आएगी। लेकिन फिर भी इसकी बिक्री में 3.1 फीसदी की और गिरावट आ सकती है। 2014 की बात की जाए तो इस दौरान बिक्री में 2.1 फीसदी वहीं 2013 में बिक्री 9.8 फीसदी गिरी थी। 2012 में पहली बार बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट आई थी।

टैबलेट और स्‍मार्टफोन ने छीना कंप्‍यूटर का बाजार

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंप्‍यूटर की सेल्‍स घटने के लिए कई कारण हैं। जिसमें स्‍मार्टफोन और टैबलेट जैसी मोबाइल डिवाइस के बढ़ते प्रचलन ने कंप्‍यूटर की बिक्री को काफी चोट पहुंचाई है। इसके अलावा पिछले साल डॉलर में मजबूती और वैश्विक स्‍तर पर उथल पुथल के चलते भी पीसी की सेल्‍स घटी है। हालांकि कंप्‍यूटर में अपग्रेडेशन की जरूरत को देखते हुए आगे सेल्‍स बढ़ने की उम्‍मीद है।

Latest Business News