त्यौहारी सीजन में भी मिलेगी ट्रेनों में कन्फर्म सीट, रेलवे ने चलाई Special Trains
दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने Special Trains शुरू करने की घोषणा की है। त्यौहारों के दौरान कई कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने Special Trains शुरू करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं, त्यौहारों के दौरान रेल की व्यवस्था में कहीं कोई कमी न रह जाए इसलिए विभिन्न स्तर के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने बाकायदा इस संबंध में एक ऑर्डर जारी किया है।
यह भी पढ़ें : इंडिगो दे रही है सिर्फ 834 रुपए में हवाई सफर का मौका, 25 फीसदी डिस्काउंट पर लें जेट एयरवेज की टिकट
दिवाली और छठ के लिए चलाई जाने वालीी Special Trains
- हावड़ा-रक्सौल-आसनसोलः साप्ताहिक पूजा स्पेशल
- हावड़ा-रक्सौलः जनसाधारण साप्ताहिक छठ स्पेशल
- जबलपुर-पटनाः विशेष किराया दिवाली स्पेशल
- जयनगर- आनंद विहार टर्मिनलः एक्सप्रेस स्पेशल
- रक्सौल-हावड़ा स्पेशल
- कचेगुड़ा-टाटानगरः स्पेशल ट्रेन
- कामाख्या-सियालदहः पूजा/दिवाली स्पेशल
- कोलकाता-छपरा स्पेशल
- कोलकाता-जयनगर-आसनसोलः साप्ताहिक पूजा स्पेशल
- आनंद विहार-धनबाद: सप्ताह में दो दिन सुपर फास्ट समर स्पेशल
- आनंद विहार-गोरखपुरः साप्ताहिक स्पेशल
यह भी पढ़ें : BMW की ये बाइक होगी बेहद स्मार्ट, कितनी भी तेज चलाने पर नहीं होगा एक्सीडेंट
- छपरा-आनंद विहारः साप्ताहिक पूजा स्पेशल
- छपरा-आसनसोल स्पेशल
- दरभंगा-दिल्लीः सप्ताह में दो बार एसी स्पेशल एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-बरौनीः सप्ताह में दो दिन एसी स्पेशल एक्सप्रेस
- पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुविधा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन
- आसनसोल-पटना जंक्शन-आसनसोलः साप्ताहिक पूजा स्पेशल
- बांद्रा-गोरखपुरः साप्ताहिक सुपर फास्ट सुविधा स्पेशल
- भटिंडा-वाराणसी-भटिंडाः साप्ताहिक स्पेशल
- बिकानेर-हरिद्वारः साप्ताहिक पूजा एक्सप्रेस स्पेशल
- चंडीगढ़-गोरखपुरः साप्ताहिक स्पेशल
- दिल्ली जंक्शन-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली जंक्शनः साप्ताहिक स्पेशल
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर स्पेशल
- एर्नाकुलम-हावड़ाः पूजा स्पेशल
जानिए रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य
Indian Rail
- हबीबगंज-गयाः पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
- हावड़ा-आनंद विहारः साप्ताहिक सुविधा फेस्टिवल एक्सप्रेस
- कोटा-पटनाः स्पेशल फेयर दिवाली स्पेशल
- एलटीटी-दरभंगाः 14 साप्ताहिक पूजा स्पेशल फेयर स्पेशल
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर मुंबई साप्ताहिक अनारक्षित समर स्पेशल
- माल्दा टाउन-हरिद्वारः साप्ताहिक पूजा स्पेशल
- मुंबई सेंट्रल-नई दिल्लीः साप्ताहिक सुपर फास्ट एसी सुविधा स्पेशल
- मुंबई सेंट्रल-इंदौरः दिवाली सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल फेयर स्पेशल
- मुंबई सेंट्रल-लखनऊः साप्ताहिक सुपर फास्ट सुविधा स्पेशल
- पुणे-गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित समर स्पेशल
- रामनगर-हावड़ाः साप्ताहिक पूजा स्पेशल
- सिकंदराबाद-पटनाः दिवाली स्पेशल फेयर Special Train