A
Hindi News पैसा बिज़नेस कल से दिल्ली में महंगे सफर के लिए रहें तैयार, मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया होगा लागू

कल से दिल्ली में महंगे सफर के लिए रहें तैयार, मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया होगा लागू

मेट्रो में 5 किलोमीटर से ऊपर के किराए में अब पहले के मुकाबले 10 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे, अधिकतम किराया 50 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए कर दिया गया है

कल से दिल्ली में महंगे सफर के लिए रहें तैयार, मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया होगा लागू- India TV Paisa कल से दिल्ली में महंगे सफर के लिए रहें तैयार, मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया होगा लागू

नई दिल्ली। 2 हफ्ते पहले दिल्ली मेट्रो के जिस बढ़े हुए किराए की घोषणा की गई थी वह मंगलवा से लागू हो रहा है, ऐसे में कल से मेट्रो में सफर के लिए बढ़े हुए किराए के लिए तैयार रहें। दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने 27 सितंबर में मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था जिसके तहत अधिकतम किराया 50 रुपए से बढ़कर 60 रुपए कर दिया गया है।

न्यूनतम किराए में हालांकि किसी तरह का बदलाव नहीं है और 2 किलोमीटर तक 10 रुपए पर यह स्थिर रहेगा। हालांकि 2 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक के किराए को 15 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए करने की घोषणा की गई है। मेट्रो में 5 किलोमीटर से ऊपर के किराए में अब पहले के मुकाबले 10 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे, 32 किलोमीटर से ऊपर की यात्र पर भी किराए की दर को 50 रुपए से बढ़ाकर 60 रुपए किया गया है।

पेट्रोल और डीजल की महंगाई के साथ सीएनजी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से पहले ही आम आदमी की जेब खाली हो रही है, ऐसे में अब मेट्रो का किराया बढ़ने से आम आदमी पर और बोझ बढ़ेगा।

Latest Business News