A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्रॉविडेंट फंड पर दिसंबर तिमाही में मिलेगा 7.8% ब्याज, सरकार ने जारी की अधिसूचना

प्रॉविडेंट फंड पर दिसंबर तिमाही में मिलेगा 7.8% ब्याज, सरकार ने जारी की अधिसूचना

पहली अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली तिमाही के दौरान जनरल प्रॉविडेंट फंड और इस तरह के दूसरे फंड्स पर 7.8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा

प्रॉविडेंट फंड पर दिसंबर तिमाही में मिलेगा 7.8% ब्याज, सरकार ने जारी की अधिसूचना- India TV Paisa प्रॉविडेंट फंड पर दिसंबर तिमाही में मिलेगा 7.8% ब्याज, सरकार ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रॉविडेंट फंड, कंट्रिब्यूट्री प्रॉविडेंट फंड और इस तरह के दूसरे फंड्स पर दिए जाने वाले ब्याज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, सितंबर तिमाही की तरह दिसंबर तिमाही यानि पहली अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर के दौरान इस तरह के सभी प्रॉविडेंट फंड्स पर सालाना 7.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर घोषणा की है।

वित्तमंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली तिमाही के दौरान जनरल प्रॉविडेंट फंड और इस तरह के दूसरे फंड्स पर 7.8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा, इस सिलसिले में अधिसूचना 23 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है।

General Provident Fund (GPF) and other similar funds to carry interest at the rate of 7.8% w.e.f. 1st October, 2017 to 31st December, 2017.

— Ministry of Finance (@FinMinIndia) October 25, 2017

पिछले कुछ समय से सरकार ने प्रॉविडेंट पर दिए जाने वाले ब्याज में कटौती करना शुरू की है, वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान प्रॉविडेंट फंड्स स्कीम पर सरकार की तरफ से 8.7 फीसदी ब्याज दिया गया था जिसे 2016-17 में घटाकर 8.1 फीसदी किया गया है और अब 2017-18 में इसे और भी कम करके 7.8 फीसदी कर दिया गया है।

Latest Business News