नई दिल्ली। जनरल मोटर्स इंडिया ने शनिवार को अपनी नई शेवरले क्रूज सेडान को लॉन्च किया है। इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 14.68 लाख रुपए से शुरू होगी जो 17.81 लाख रुपए तक होगी। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि नई शेवरले क्रूज में टर्बोचार्ज्ड 2.0 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है और यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध होगी।
जीएम इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर काहेर काजेम ने कहा कि इस कार की नई स्टाइल है और इस सेगमेंट में सबसे ताकतवर डीजल इंजन के साथ इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। इसके लॉन्च से लेकर अब तक क्रूज सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। कंपनी ने बताया कि अभी तक उसने वैश्विक स्तर पर क्रूज की 35 लाख यूनिट की बिक्री की है।
यह भी पढ़ें
#CarRecall: जनरल मोटर्स एक लाख से ज्यादा शेवरले बीट को करेगी रिकॉल, क्लच पेडल में गड़बड़ी
नई क्रूज में मायलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर विजन कैमरा के साथ ही साथ नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ ही कई अन्य फीचर जोड़े गए हैं। जीएम इंडिया ने दावा किया है कि आईसीएटी के मुताबिक नई शेवरले क्रूज का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वर्जन 14.81 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि मैनुअल वैरिएंट 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
Latest Business News