A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2019-20 में GDP की वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान, विनिर्माण क्षेत्र में आई सबसे ज्‍यादा गिरावट

2019-20 में GDP की वृद्धि दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान, विनिर्माण क्षेत्र में आई सबसे ज्‍यादा गिरावट

कृषि, निर्माण और बिजली, गैस और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में भी गिरावट आई है। खनन, लोक प्रशासन और रक्ष्ज्ञा जैसे कुछ क्षेत्रों में मामूली सुधार देखा गया है।

GDP seen dropping to 5 pc in 2019-20- India TV Paisa GDP seen dropping to 5 pc in 2019-20

नई दिल्‍ली। सरकार ने मंगलवार को वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है। सरकार ने कहा है कि चालू वित्‍त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पिछले वित्‍त वर्ष के मुकाबले यह वृद्धि दर काफी कम है। वित्‍त वर्ष 2018-19 में जीडीपी की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही थी।

राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा मंगलवार को जारी राष्‍ट्रीय आय (जीडीपी) के पहले अग्रिम अनुमान में कहा गया है कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट की प्रमुख वजह विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि में कमी आना है। चालू वित्‍त वर्ष 2019-20 में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 2 प्रतिशत पन आने का अनुमान है, जो पिछले वित्‍त वर्ष में 6.2 प्रतिशत थी।

अग्रिम अनुमान के अनुसार कृषि, निर्माण और बिजली, गैस और जलापूर्ति जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर भी नीचे आएगी। वहीं खनन, लोक प्रशासन और रक्षा जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर में मामूली सुधार का अनुमान है।

Latest Business News