A
Hindi News पैसा बिज़नेस गैस की कीमतों में सरकार ने की 18 फीसदी कटौती, अब कम होंगे CNG और PNG के दाम

गैस की कीमतों में सरकार ने की 18 फीसदी कटौती, अब कम होंगे CNG और PNG के दाम

पावर जनरेशन, फर्टिलाइजर्स निर्माण और सीएनजी सप्‍लाई में उपयोग होने वाली नेचुरल गैस की कीमतों में सरकार ने 18 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है।

नई दिल्ली। पावर जनरेशन, फर्टिलाइजर्स निर्माण और सीएनजी सप्‍लाई में उपयोग होने वाली नेचुरल गैस की कीमतों में सरकार ने 18 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है। नेचुरल गैस की कीमतों में पिछले 18 महीनों के दौरान यह चौथी कटौती है। नेचुरल गैस की नई कीमत 2.50 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी, जो एक अक्‍टूबर से अगले छह महीने तक प्रभावी रहेगी। नेचुरल गैस की कीमतों की अगली समीक्षा 31 मार्च 2017 को होगी।

  • सरकार द्वारा अक्टूबर 2014 में तय किए गए नए गैस प्राइसिंग फॉर्मूले के मुताबिक गैस के दाम हर छह महीने में संशोधित किए जाते हैं।
  • नेचुरल गैस कीमतों में कटौती का सीधा मतलब है सीएनजी और पीएनजी की लागत में कमी आएगी, जिससे अब इनकी रिटेल प्राइस भी घटेगी।
  • इतना ही नहीं पावर जनरेशन और फर्टिलाइजर्स निर्माण की लागत भी कम होगी, जिसका फायदा एंड यूजर्स को मिलेगा।

सीएनजी और पीएनजी होगी सस्ती

  • अंतरर्राष्ट्रीय बाजारों में नेचुरल गैस सस्ती होने के चलते घरेलू बाजार में भी सीएनजी और पीएनजी सस्ती हो सकती हैं।
  • माना जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में शुक्रवार देर रात तक कटौती ऐलान किया जा सकता है।
  • 18 फीसदी तक घट सकते हैं गैस के दाम
  • एक अप्रैल को नेचुरल गैस की कीमतें 20 फीसदी घटाकर 3.06 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की गई थी।

Latest Business News