A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर राजमार्ग के आसपास पेड़ लगाएगी: गडकरी

सरकार एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर राजमार्ग के आसपास पेड़ लगाएगी: गडकरी

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के साथ पेड़ लगाएगा। हरित पहल के तहत सरकार यह कदम उठा रही है।

एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर राजमार्ग के आसपास लगाए जाएंगे पौधे, सरकार करेगी 5,000 करोड़ रुपए खर्च- India TV Paisa एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर राजमार्ग के आसपास लगाए जाएंगे पौधे, सरकार करेगी 5,000 करोड़ रुपए खर्च

नई दिल्ली। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के साथ पेड़ लगाएगा। हरित पहल के तहत सरकार यह कदम उठा रही है। सरकार ने पांच लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का एक प्रतिशत हिस्सा यानी 5,000 करोड़ रुपए पौधरोपण के लिए निर्धारित किया है और यह पहल उसी का हिस्सा है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, यह पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाने तथा पौधे लगाने का प्रयास है। हमें सड़कों के निर्माण के लिए पेड़ काटने होते हैं लेकिन यह हमारा प्रयास होगा कि पेड़ों को नहीं काटना पड़े, हम पौधारोपण को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही हम एक जुलाई को 1,500 किलोमीटर सड़कों के आसपास पेड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय परिसर में जहां स्वचालित पार्किंग प्लाजा बनाया जा रहा है, वहां से चार पेड़ों को राजमार्ग के आसपास स्थानांतरित किया जाएगा।

सरकार करीब नौ करोड़ रुपए की लागत से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय परिसर में बहु-स्तरीय कार पार्किंग सुविधा तैयार कर रही है। मंत्री ने कहा कि पेड़ों को दूसरे जगह लगाने का काम बड़े पैमाने पर जल्दी ही शुरू हो सकता है, इससे राजमार्ग निर्माण तथा अन्य निर्माण गतिविधियों के दौरान करोड़ों पेड़ों को बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मलेशियाई तथा अमेरिकी परामर्शदाताओं समेत 100 एजेंसियों के साथ इस विर्षय पर पहले ही व्यापक विचार-विमर्श हो चुका है। गडकरी ने कहा, हम लोगों को इस दिशा में काम करने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमने पेड़-पौधे लगाने के लिए सड़क निर्माण की लागत का एक प्रतिशत आबंटित किया है जो 5,000 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में 2,070 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी, चंडीगढ़-लुधियाना के बीच यातायात होगा सुगम

Latest Business News