नई दिल्ली। किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर रिटेल का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ दोगुना होकर 147.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 70.55 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 18.12 प्रतिशत बढ़कर 4,707.44 रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,985.22 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अपने होम रिटेल कारोबार को प्रैक्सिस होम रिटेल लिमिटेड से अलग करने का फैसला किया है।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स को पहली तिमाही में 120 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 120.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। खर्चे घटने से कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6.46 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय मामूली वृद्धि के साथ 2,342.76 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,320.34 करोड़ रुपए थी।
Latest Business News