नई दिल्ली। किशोर बियाणी की फ्यूचर रिटेल अगले तीन से पांच सालों में अपने ईजी-डे और हेरीटेज फ्रेश स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4,000 तक करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में फ्यूचर रिटेल विभिन्न इलाकों में 538 ईजी-डे और हेरीटेज फ्रेश स्टोर का संचालन कर रही है।
फ्यूचर रिटेल ने पिछले साल नवंबर में हेरीटेज फ्रेश के 136 रिटेल स्टोर का अधिग्रहण किया था। यह स्टोर हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में स्थित हैं। मई 2015 में फ्यूचर रिटेल ने भारती रिटेल के साथ विलय के बाद ईजी-डे का अधिग्रहण किया था। फ्यूचर रिटेल के फ्लैगशिप ब्रांड्स में बिग बाजार, फैशन एट बिग बाजार और फूड बाजार शामिल हैं।
Latest Business News