A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना संकट से अप्रैल में 40 फीसदी घट सकती है ईंधन की मांग: इंडिया रेटिंग्स

कोरोना संकट से अप्रैल में 40 फीसदी घट सकती है ईंधन की मांग: इंडिया रेटिंग्स

रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन हटने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से निजी वाहनों का इस्तेमाल बढ़ने से मांग सुधरेगी

<p>Fuel demand fall</p>- India TV Paisa Fuel demand fall

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के कारण अप्रैल महीने में ईंधन मांग में 40 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान दिया गया है। इससे पहले मार्च में ईंधन मांग में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में ईंधन की मांग में 20 प्रतिशत की कमी आयी जबकि महज 50 प्रतिशत परिशोधन क्षमता का ही इस्तेमाल किया जा सका। एजेंसी ने कहा कि यदि 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त हो जाता है तब भी अप्रैल में ईंधन मांग में करीब 40 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है। इसकी प्रमुख वजह लोगों का घरों से बाहर नहीं निकलना, सीमित विमानन परिचालन, मजदूरों की कमी से औद्योगिक व वाणिज्यिक गतिविधियों में धीमा सुधार तथा माल ढुलाई की सुस्ती है।

रिपोर्ट में कहा गया कि आने वाले समय में लोग साझा कैब तथा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने से बचेंगे। ऐसे में निजी वाहनों के अधिक इस्तेमाल होने से ईंधन मांग में सुधार देखी जा सकती है। हालांकि रिपोर्ट में तेल विपणन कंपनियों के लिये नकदी की कमी के संकट की आशंका को नकारा गया है।

Latest Business News