रिंगिंग बेल्स ने शुरू की फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलीवरी, ग्राहकों को चुकाने होंगे 291 रुपए
पांच माह पहले 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली नोएडा स्थित रिंगिंग बेल्स कंपनी ने फ्रीडम 251 की डिलीवरी शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। पांच माह पहले 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली नोएडा स्थित रिंगिंग बेल्स कंपनी ने फ्रीडम 251 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है कि उसने शुक्रवार से हरियाणा, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत कुल पांच राज्यों में दुनिया के सबसे सस्ते इस स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू कर दी है।
तस्वीरों में देखिए कैसा दिखता है यह स्मार्टफोन
smartphone at 251
रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने बताया कि पहले चरण में 5,000 फ्रीडम 251 स्मार्टफोन देने की प्रतिबद्धता जताई थी, जिनमें से 2,240 स्मार्टफोन की आपूर्ति हमने वितरकों व कूरियर कंपनियों के माध्यम से शुक्रवार को शुरू की है। गोयल ने कहा कि शुरुआती खेप में 390 फोन हरियाणा, 540 फोन पश्चिम बंगाल, 605 फोन हिमाचल प्रदेश, 484 फोन बिहार व 221 फोन उत्तराखंड को भेजे जा रहे हैं। फ्रीडम 251 के ग्राहकों को कुल 291 रुपए देने होंगे, जिनमें 40 रुपए डाक खर्च है।
उन्होंने कहा कि कंपनी शनिवार को 2,000 और स्मार्टफोन की आपूर्ति शुरू करेगी। इनमें से 223 फोन दिल्ली, 364 पंजाब, 108 जम्मू और कश्मीर, 521 महाराष्ट्र, 194 मध्यप्रदेश, 225 झारखंड और 365 राजस्थान के ग्राहकों को भेजे जाएंगे। बाकी 760 फोन सोमवार को उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को भेजे जाएंगे। गोयल ने कहा कि पहले चरण की डिलीवरी पूरी होने के बाद कंपनी जल्द ही अगले चरण में 2,00,000 स्मार्टफोन की आपूर्ति शुरू करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्ट फैक्टरी में पहुंच चुके हैं। इस कंपनी ने गुरुवार को नए छह महंगे स्मार्टफोन मॉडल और एक एलईडी टीवी को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,990 रुपए होगी।