नई दिल्ली: तेज गति की इंटरनेट नेटवर्क सुविधा का विस्तार करते हुए रेलवे ने तीन और रेलवे स्टेशन पटना, रांची और विशाखापट्टनम में गूगल की फ्री Wi-Fi सेवा शुरू कर दी गई है। यह सेवा पहले से सात स्टेशन मुंबई सेंट्रल, भुवनेश्वर, काचेगुड़ा, विजयवाड़ा, रायपुर, भोपाल और जयपुर में उपलब्ध है। गूगल ने अपनी इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे की रेलटेल के फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल किया है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा, हमने घोषणा की थी कि हम गूगल के साथ भागीदारी में 400 स्टेशनों पर वाईफाई सेवा शुरू करेंगे। मैं इस काम की रफ्तार से खुश हूं। एक साल के अंदर यह सेवा 100 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इस तरह की व्यवस्था की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ये सेवा सिर्फ उन लोगों को उपलब्ध हो जिनके पास टिकट या कम से कम प्लेटफार्म टिकट हो। इस बार पूरी तरह परिचालन में आने के पश्चात यह सबसे बड़ा सार्वजनिक वाईफाई ढांचा होगा।
तस्वीरों में देखिए 4जी इंटरनेट प्लान के बारे में
4G data plans airtel vodafone and idea
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इस हफ्ते भोपाल रेलवे स्टेशन पर भी शुरू हुई मुफ्त वाई-फाई सर्विस
भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को ग्लोबल स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से भोपाल स्टेशन पर तेज गति वाली वाई-फाई सुविधा शुरू की गई। शहर के सांसद आलोक संजर ने इसकी शुरूआत की थी। संजर ने बताया कि आधुनिक वैश्विक स्तर की वाईफाई सेवा से भोपाल स्टेशन आने वाले सभी यात्रियों को लाभ होगा। यह सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया परियोजना का हिस्सा है। यह सुविधा रेल वायर के जरिए दी जा रही है जो रेलटेल की नई ब्राडबैंड सेवा है।
Latest Business News