A
Hindi News पैसा बिज़नेस FPI ने आठ कारोबारी सत्रों में की 12,671 करोड़ रुपए की निकासी, अप्रैल में निकाले थे 15,500 करोड़ रुपए

FPI ने आठ कारोबारी सत्रों में की 12,671 करोड़ रुपए की निकासी, अप्रैल में निकाले थे 15,500 करोड़ रुपए

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी और स्थानीय स्तर पर सरकारी प्रतिभूतियों से आय में वृद्धि के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले आठ कारोबारी दिनों में घरेलू पूंजी बाजार से 12,671 करोड़ रुपये (करीब दो अरब डॉलर) की निकासी की।

FPI Outflow- India TV Paisa FPI Outflow

नई दिल्ली कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी और स्थानीय स्तर पर सरकारी प्रतिभूतियों से आय में वृद्धि के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले आठ कारोबारी दिनों में घरेलू पूंजी बाजार से 12,671 करोड़ रुपये (करीब दो अरब डॉलर) की निकासी की। इससे पहले अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार (शेयर एवं ऋण) से 15,500 करोड़ रुपये निकाले थे जो पिछले 16 महीनों में सर्वाधिक था।

हालिया आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने पिछले आठ दिनों में शेयर बाजारों से 4,030 करोड़ रुपये और ऋण बाजार से 8,641 करोड़ रुपये निकाले। इस साल अब तक एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजारों में 4,400 करोड़ रुपये डाले हैं जबकि ऋण या बांड बाजार से 19,000 करोड़ रुपये की निकासी की है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख राकेश तार्वे ने कहा कि घरेलू बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों से आय बढ़ने के कारण एफपीआई घरेलू ऋण बाजार से निकासी कर रहे हैं जबकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भारतीय अर्थव्यवस्था के वृहद आर्थिक परिदृश्य खराब होने और वैश्विक बाजारों में आय बढ़ने से शेयर बाजारों से निकासी हो रही है। इसके अलावा राज्य चुनाव से पहले एफपीआई मुनाफावसूली कर रहे हैं।

Latest Business News