नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपने कारोबार की बिक्री के लिए बोली लगाने के लिए चार इकाइयों- मुंजाल-बर्मन कंसोर्टियम, मणिपाल- टीपीजी कंसोर्टियम, मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद और रेडिएंट लाइफ केयर का चयन किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।
फोर्टिस ने शेयर बाजार को बताया कि बोली लगाने के लिए ताजा प्रक्रिया के तहत विभिन्न पक्षों ने बोली प्रक्रिया में रुचि दिखाई है। इसमें कहा गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने चार इकाइयों- हीरो एंटरप्राइज इन्वेस्टमेंट ऑफिस एंड बर्मन फैमिली ऑफिस (डाबर), आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद, रेडिएंट लाइफ केयर, मणिपाल-टीपीजी कंसोर्टियम- को बोली प्रक्रिया में शामिल करने का फैसला किया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंजाल-बर्मन की संयुक्त बोली को खारिज करने के बाद फोर्टिस हेल्थकेयर के निदेशक मंडल ने बिक्री के लिए नई समयबद्ध बोली प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया था।
Latest Business News