A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश के विदेशी मुद्राभंडार में हुई 94.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि, बढ़कर हुआ 399.21 अरब डॉलर

देश के विदेशी मुद्राभंडार में हुई 94.4 करोड़ डॉलर की वृद्धि, बढ़कर हुआ 399.21 अरब डॉलर

डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्राभंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित करता है।

forex reserves of india- India TV Paisa Image Source : FOREX RESERVES OF INDIA forex reserves of india

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 94.47 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.217 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में शुक्रवार को बताया कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह देश का मुद्राभंडार 15.02 अरब डॉलर बढ़कर 398.272 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिज़र्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 92.86 करोड़ डॉलर बढ़कर 371.99 अरब डॉलर हो गई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल, 2018 को समाप्त सप्ताह में 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था, लेकिन तब से इसमें कुल मिला कर काफी गिरावट आई है। 

डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां, मुद्राभंडार में रखे यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित करता है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में आरक्षित स्वर्ण भंडार 22.764 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा। इस सप्ताह के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष निकासी अधिकार 53 लाख डॉलर बढ़कर 1.460 अरब डॉलर हो गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसी प्रकार से आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 1.08 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.993 अरब डॉलर हो गया। 

Latest Business News