A
Hindi News पैसा बिज़नेस विदेशी मुद्रा भंडार 25,209 अरब रुपए के बराबर हुआ, देश में हैं 20.35 अरब डॉलर का स्‍वर्ण भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार 25,209 अरब रुपए के बराबर हुआ, देश में हैं 20.35 अरब डॉलर का स्‍वर्ण भंडार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.536 अरब डॉलर बढ़कर 392.867 अरब डॉलर हो गया, जो 25,209 अरब रुपए के बराबर है।

विदेशी मुद्रा भंडार 25,209 अरब रुपए के बराबर हुआ, देश में हैं 20.35 अरब डॉलर का स्‍वर्ण भंडार- India TV Paisa विदेशी मुद्रा भंडार 25,209 अरब रुपए के बराबर हुआ, देश में हैं 20.35 अरब डॉलर का स्‍वर्ण भंडार

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.536 अरब डॉलर बढ़कर 392.867 अरब डॉलर हो गया, जो 25,209 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले सप्ताह में यह भंडार 2.27 अरब डॉलर बढ़कर 391.33 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 160.99 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.75 अरब डॉलर हो गई, जो 23,651.4 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद यूरो, पौंड, स्‍टर्लिंग, येन, जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.34 अरब डॉलर रहा, जो 1,317.4 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 39 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 95.9 अरब रुपए के बराबर है। आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 7.72 करोड़ डॉलर घटकर 2.26 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 145.2 अरब रुपए के बराबर है।

Latest Business News