A
Hindi News पैसा बिज़नेस व‍िदेशी मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 461.21 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

व‍िदेशी मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़ा, पहुंचा 461.21 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भारत का विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.442 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Forex reserves rise by USD 58 mn to record high of USD 461.21 bn- India TV Paisa Forex reserves rise by USD 58 mn to record high of USD 461.21 bn

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जनवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान 5.8 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 461.21 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। आरबीआई के मुताबिक इससे पिछले सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.689 अरब डॉलर बढ़कर 661.15 अरब डॉलर पर पहुंचा था।  

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) में गिरावट आने के बावजूद मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई है। समग्र मुद्राभंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति एक प्रमुख घटक है। शुक्रवार को आरबीआई द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10 जनवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान एफसीए 36.7 करोड़ डॉलर घटकर 427.582 अरब डॉलर रह गई।  

डॉलर में व्‍यक्‍त की जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति पर मुद्रा भंडार में रखे गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान देश का स्‍वर्ण भंडार 43.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.492 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भारत का विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.442 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आईएमएफ के साथ देश का भंडार भी 50 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 3.697 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News