A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 611.895 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 611.895 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में 1.883 अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 611.895 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा- India TV Paisa Image Source : AP भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 611.895 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में 1.883 अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया है। 2 जुलाई को समाप्त पिछले सप्ताह में, भंडार 1.013 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 610.012 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था। 9 जुलाई को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) में वृद्धि के कारण हुई, जो कि समग्र भंडार का एक प्रमुख घटक है, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साप्ताहिक आंकड़ों से पता चलता है।

समीक्षाधीन सप्ताह में FCA 1.297 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 568.285 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सोने का भंडार 5.84 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 36.956 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास मौजूद एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार में 1.547 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने बताया कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 5.107 अरब डॉलर हो गया।

Latest Business News