नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 2 मार्च को समाप्त सप्ताह में 16.78 करोड़ डॉलर बढ़कर 420.75 अरब डॉलर हो गया, जो 27,435.7 अरब रुपए के बराबर है। इससे पिछले हफ्ते में मुद्रा भंडार में 1.13 अरब डॉलर की गिरावट आई थी और यह घटकर 420.591 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। 9 फरवरी को मुद्रा भंडार ने 421.914 अरब डॉलर का अब तक का सबसे उच्च स्तर छुआ था। पिछले साल 8 सितंबर को मुद्रा भंडार ने पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को पार किया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां आलोच्य सप्ताह में 17.71 करोड़ डॉलर बढ़कर 395.64 अरब डॉलर हो गया, जो 25,800.2 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 81 लाख डॉलर बढ़कर 21.52 अरब डॉलर रहा, जो 1,401.2 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान देश का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 74 लाख डॉलर घटकर 1.52 अरब डॉलर हो गया, जो 99.7 अरब रुपए के बराबर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.01 करोड़ डॉलर घटकर 2.06 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 134.6 अरब रुपए के बराबर है।
Latest Business News