मुंबई। देश का फॉरेक्स रिजर्व (विदेशी पूंजी भंडार) 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 369.887 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,796.0 अरब रुपए के बराबर है। इससे पिछले सप्ताह में मुद्रा भंडार 95.6 करोड़ डॉलर घटकर 368.998 अरब डॉलर रह गया था। 30 सितंबर 2016 को मुद्रा भंडार ने 371.99 अरब डॉलर का सर्वाधिक उच्च स्तर को छुआ था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 88.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 346.248 अरब डॉलर हो गया, जो 22,265.2 अरब रुपए के बराबर है।
केंद्रीय बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। समीक्षाधीन अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 19.86 करोड़ डॉलर पर स्थिर बना रहा, जो 1,288.3 अरब रुपए के बराबर है।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 31 लाख डॉलर बढ़कर 1.446 करोड़ डॉलर हो गया, जो 93.0 अरब रुपए के बराबर है। वहीं आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 53 करोड़ डॉलकर बढ़कर 2.323 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया, जो 149.5 अरब रुपए के बराबर है।
Latest Business News