मुंबई। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी का सिलसिला जारी है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 23 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 93.52 करोड़ डॉलर घटकर 359.671 अरब डॉलर रह गया।
इस गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है। इससे पूर्व के सप्ताह में यह भंडार 2.380 अरब डॉलर घटकर 360.606 अरब डॉलर रह गया था।
- तीस सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह में यह 371.99 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर था।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 93.32 करोड़ डॉलर घटकर 335.970 अरब डॉलर रह गईं।
- डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.982 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा।
- रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार नौ लाख डॉलर घटकर 1.427 अरब डॉलर रह गया।
- आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 11 लाख डॉलर घटकर 2.290 अरब डॉलर रह गया।
Latest Business News