मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 नवंबर को सप्ताह सप्ताह में 1.542 अरब डॉलर घटकर 365.499 अरब डॉलर रह गया। इसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है।
- इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.190 अरब डॉलर घटकर 367.041 अरब डॉलर रह गया था।
- इस वर्ष 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 371.99 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.495 अरब डॉलर घटकर 341.276 अरब डॉलर रह गईं।
- डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं।
- केंद्रीय बैंक ने कहा कि देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.460 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा।
- रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार भी 1.79 करोड़ डॉलर घटकर 1.444 अरब डॉलर रह गया।
- आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 2.85 करोड़ डॉलर घटकर 2.317 अरब डॉलर रह गया।
Latest Business News