A
Hindi News पैसा बिज़नेस Forex reserves: देश के पास बचा 392 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार, 6 माह में 31 अरब डॉलर की आई कमी

Forex reserves: देश के पास बचा 392 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार, 6 माह में 31 अरब डॉलर की आई कमी

26 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.444 अरब डॉलर घटकर 392.078 अरब डॉलर रह गया

RBI- India TV Paisa Image Source : RBI RBI

नई दिल्‍ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आना जारी है। 26 अक्‍टूबर को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.444 अरब डॉलर घटकर 392.078 अरब डॉलर रह गया, जो 28,733.6 अरब रुपए के बराबर है। आरबीआई के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति में कमी आने की वजह से यह गिरावट आई है। इससे पिछले हफ्ते में मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर घटकर 393.523 अरब डॉलर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.426 अरब डॉलर घटकर 367.350 अरब डॉलर हो गया, जो 26,958.1 अरब रुपए के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्‍य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। 13 अप्रैल, 2018 को विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया था। तब से मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है और अबतक इसमें कुल 31 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.522 अरब डॉलर रहा, जो 1,488.9 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का  विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 70 लाख डॉलर घटकर 1.458 अरब डॉलर हो गया, जो 107.0 अरब रुपए के बराबर है। आईएमएफ में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.16 करोड़ डॉलर घटकर 2.447 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 179.6 अरब रुपए के बराबर है।

Latest Business News