A
Hindi News पैसा बिज़नेस 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा घटा देश का विदेशी पूंजी भंडार, वर्तमान में है 401 अरब डॉलर के स्‍तर पर

1 अरब डॉलर से ज्‍यादा घटा देश का विदेशी पूंजी भंडार, वर्तमान में है 401 अरब डॉलर के स्‍तर पर

देश का विदेशी पूंजी भंडार 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.044 अरब डॉलर घटकर 400.897 अरब डॉलर हो गया, जो 25,838.8 अरब रुपए के बराबर है।

foreign exchange reserve- India TV Paisa foreign exchange reserve

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.044 अरब डॉलर घटकर 400.897 अरब डॉलर हो गया, जो 25,838.8 अरब रुपए के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा संपत्ति में गिरावट आने की वजह से मुद्रा भंडार का मूल्‍य घटा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 1.02 अरब डॉलर घटकर 376.42 अरब डॉलर हो गया, जो 24,262 अरब रुपए के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

हालांकि, आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 20.70 अरब डॉलर रहा, जो 1,334 अरब रुपए के बराबर है। इससे पिछले हफ्ते स्‍वर्ण भंडार में वृद्धि हुई थी। इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 53 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर हो गया, जो 96.5 अरब रुपए के बराबर है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य भी 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 2.26 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 146.3 अरब रुपए के बराबर है।

Latest Business News