A
Hindi News पैसा बिज़नेस 400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार, पिछले हफ्ते 2.59 अरब डॉलर की आई कमी

400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार, पिछले हफ्ते 2.59 अरब डॉलर की आई कमी

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के स्‍तर से नीचे आ गया। 29 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.590 अरब डॉलर घटकर यह 399.65 अरब डॉलर रह गया।

400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार, पिछले हफ्ते 2.59 अरब डॉलर की आई कमी- India TV Paisa 400 अरब डॉलर से नीचे आया विदेशी मुद्रा भंडार, पिछले हफ्ते 2.59 अरब डॉलर की आई कमी

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के स्‍तर से नीचे आ गया। 29 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 2.590 अरब डॉलर घटकर यह 399.65 अरब डॉलर रह गया। इसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इससे पूर्व 15 सितंबर को समाप्त हुए पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26.23 करोड़ डॉलर घटकर 402.24 अरब डॉलर रह गया था। सप्ताह के दौरान एक समय यह 402.50 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.565 अरब डॉलर घटकर 375.18 अरब डॉलर रह गई।

अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी व नरमी के प्रभावों को शामिल किया जाता है। इस समीक्षाधीन अवधि में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.691 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार एक करोड़ डॉलर घटकर 1.502 अरब डॉलर रह गया। वहीं दूसरी ओर आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्राभंडार भी 1.52 करोड़ डॉलर घटकर 2.27 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News