A
Hindi News पैसा बिज़नेस Forex reserves में आई 1.3 अरब डॉलर की कमी, 14 जून को समाप्‍त सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर रह गया 422.2 अरब डॉलर

Forex reserves में आई 1.3 अरब डॉलर की कमी, 14 जून को समाप्‍त सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर रह गया 422.2 अरब डॉलर

आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

Forex reserves decline by USD 1.3 bn to USD 422.2 bn- India TV Paisa Image Source : FOREX RESERVES DECLINE Forex reserves decline by USD 1.3 bn to USD 422.2 bn

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त सप्ताह में 1.35 अरब डॉलर घटकर 422.2 अरब डॉलर पर आ गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियां घटने से मुद्रा भंडार घटा है। आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। 

पिछले साल 13 अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 426.02 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां, जो समग्र भंडार का एक प्रमुख घटक है, 1.35 अरब डॉलर घटकर 394.44 अरब डॉलर रह गईं। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियों का प्रमुख हिस्सा होता है।  डॉलर में व्‍यक्‍त किए जाने वाले, विदेशी मुद्रा आस्तियों पर भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। 

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विदेश निकासी अधिकार भी 1 लाख डॉलर घटकर 1.449 अरब डॉलर रह गया। इसी प्रकार आईएमएफ के साथ देश का भंडार 2 लाख डॉलर घटकर 3.345 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News