A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार 17 महीने की आयात जरूरतों को पूरा करने में सक्षम

<p>Forex reserve at record high</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Forex reserve at record high

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 5 जून को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 501.7 अरब डॉलर पहुंच गया है। भारतीय मुद्रा में ये रकम 37 लाख करोड़ रुपये के बराबर है। एक हफ्ते के दौरान इसमें 8.2 अरब डॉलर की बढ़त देखने को मिली है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भंडार में बढ़त फॉरेन करंसी एसेट में आई बढ़ोतरी की वजह से दर्ज हुई है। हफ्ते के दौरान फॉरेन करंसी एसेट 8.4 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 463.6 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गए। इस दौरान स्वर्ण भंडार की कीमत में कमी देखने को मिली है। अक हफ्ते में स्वर्ण भंडार की कीमत 32.9 करोड़ डॉलर घट कर 32.35 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। फिलहाल भारत का विदेशी मुद्रा भंडार देश के 17 महीने से ज्यादा आयात जरूरतों को पूरा कर सकता है।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त से उद्योग जगत भी काफी उत्साहित है, भंडार में बढ़त के संकेतों के बाद महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को ही कहा कि ये उत्साहवर्धक है और इसका उपयोग बुद्धिमता के साथ वृद्धि की राह पर लौटने की दिशा में किया जाना चाहिये। उन्होंने इसके साथ ही याद दिलाया कि करीब 30 साल पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग शून्य हो गया था।   

Latest Business News