A
Hindi News पैसा बिज़नेस विदेशी मुद्रा भंडार 480 अरब डालर के पार, बनाया नया रिकॉर्ड स्तर

विदेशी मुद्रा भंडार 480 अरब डालर के पार, बनाया नया रिकॉर्ड स्तर

हफ्ते के दौरान मुद्रा भंडार में 5.42 अरब डॉलर की बढ़त

<p>foreign exchange reserve</p>- India TV Paisa foreign exchange reserve

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 5.42 अरब डॉलर बढ़ कर 481.54 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। ये भंडार का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। विदेशी मुद्रा का हिस्सा बढ़ने से भंडार में मजबूती देखने को मिली है। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.12 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 445.82 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं। इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 10.2 लाख डॉलर बढ़कर 30.38 अरब डॉलर हो गया। सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.43 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.61 अरब डॉलर हो गई। 

Latest Business News