A
Hindi News पैसा बिज़नेस विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा नई ऊंचाई पर, 381.955 अरब डॉलर का बनाया नया रिकॉर्ड

विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा नई ऊंचाई पर, 381.955 अरब डॉलर का बनाया नया रिकॉर्ड

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जून को समाप्त सप्ताह में 79.9 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 381.955 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है

विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा नई ऊंचाई पर, 381.955 अरब डॉलर का बनाया नया रिकॉर्ड- India TV Paisa विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा नई ऊंचाई पर, 381.955 अरब डॉलर का बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के अपने सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जून को समाप्त सप्ताह में 79.9 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 381.955 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा है, जो 24,664.1 अरब रुपए के बराबर है। इसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में तेजी आना है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्‍ट्रलिंग, येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.09 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा, जो 1,297.1 अरब रुपए के बराबर है। इस दौरान अंतराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के साथ देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 13 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर हो गया, जो 94.9 अरब रुपए के बराबर है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 21 लाख डॉलर घटकर 2.30 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 148.9 अरब रुपए के बराबर है।

Latest Business News