A
Hindi News पैसा बिज़नेस जून में देश में आए 5.50 लाख विदेशी पर्यटक

जून में देश में आए 5.50 लाख विदेशी पर्यटक

देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में जून में 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकार ने कहा कि इस साल जून में देश में 5.50 लाख विदेशी पर्यटक आए।

जून के दौरान विदेशी पर्यटक की संख्या बढ़कर हुई 5.50 लाख, सबसे अधिक अमेरिकी नागरिक आए भारत- India TV Paisa जून के दौरान विदेशी पर्यटक की संख्या बढ़कर हुई 5.50 लाख, सबसे अधिक अमेरिकी नागरिक आए भारत

नई दिल्ली। देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में जून में 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकार ने कहा कि इस साल जून में देश में 5.50 लाख विदेशी पर्यटक आए। विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय में भी 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जून के दौरान सबसे अधिक 22.20 फीसदी पर्यटक अमेरिका से यहां आए। उसके बाद बांग्लादेश से 20.69 फीसदी, ब्रिटेन से 6.84 फीसदी, मलेशिया से 3.90 फीसदी, श्रीलंका से 3.20 फीसदी, आस्ट्रेलिया से 2.63 फीसदी और चीन से 2.62 फीसदी पर्यटक भारत आए।

इसके अलावा विदेशी पर्यटकों में कनाडा की हिस्सेदारी 2.60 फीसदी, जापान की 2.49 फीसदी, सिंगापुर की 2.47 फीसदी रही। वहीं फ्रांस की 2.35 फीसदी, जर्मनी की 2.26 फीसदी, नेपाल की 2.17 फीसदी, पाकिस्तान की 1.33 फीसदी और कोरिया की 1.31 फीसदी रही। जनवरी से जून के दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 8.9 फीसदी बढ़कर 41.86 लाख पर पहुंच गई। जून में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी 10,732 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल समान महीने में 9,564 करोड़ रुपए रही थी।

चीन ने बनाया पहला बड़ा यात्री विमान

China C919

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

अब 25,000 रुपए तक का शुल्क मुक्त सामान खरीद सकेंगे विदेशों से आने वाले विमान यात्री

विदेश से आने वाले हवाई यात्री अब देश के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर स्थित शुल्क-मुक्त दुकानों से 25,000 रुपए तक के सामान की खरीदारी कर सकेेंगे। यह मौजूदा सीमा से पांच गुना ऊपर है।
यह फैसला यात्रियों की शिकायत के बाद लिया गया है जिनका कहना था कि ड्यूटी फ्री (शुल्क मुक्त) खरीद की 5000 रुपए की मौजूदा सीमा कम है और इसकी समीक्षा की जानी जानी चाहिए। उन्होंने पिछले साल के आखिर में भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कहा था है कि भारतीय रपए में भारत में आयात की जाने वाली या यहां से निर्यात की जाने वस्तु की कीमत भारतीय मुद्रा में 25,000 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकती।

Latest Business News