A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 15.24 करोड़ डॉलर घटकर 421.33 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 15.24 करोड़ डॉलर घटकर 421.33 अरब डॉलर पर पहुंचा

दो निरंतर सप्ताह तक तेजी के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 मार्च को समाप्त सप्ताह में 15.24 करोड़ डॉलर घटकर 421.33 अरब डॉलर रह गया जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है।

डॉलर- India TV Paisa डॉलर

मुंबई। दो निरंतर सप्ताह तक तेजी के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 मार्च को समाप्त सप्ताह में 15.24 करोड़ डॉलर घटकर 421.33 अरब डॉलर रह गया जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में कमी आना है। रिजर्व बैंक ने आज यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 72.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 421.487 अरब डॉलर हो गया था। 

नौ फरवरी को विदेशी मुद्रा भंडार 421.91 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। आठ सितंबर2017 को विदेशी मुद्रा भंडारने पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघा था, लेकिन उसके बाद में इसमें घट बढ़ होती रही।  भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े दर्शाते हैं कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 17.52 करोड़ डॉलर घटकर 396.15 अरब डॉलर रह गईं।                                      

रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण आरक्षित भंडार1.32 करोड़ डॉलर बढ़कर21.56 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष: आईएमएफ: में विशेष निकासी अधिकार 41 लाख डॉलर बढ़कर 1.53 अरब डॉलर हो गया। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 55 लाख डॉलर बढ़कर 2.07 अरब डॉलर हो गया। 

Latest Business News