A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश के इस राज्‍य में पहली बार पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल, जानिए क्‍या है कारण

देश के इस राज्‍य में पहली बार पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल, जानिए क्‍या है कारण

भारत का एक राज्‍य ऐसा भी है जहां पर पेट्रोल की कीमत डीजल से कम है। शायद आप चौंक गए होंगे

<p>Diesel</p>- India TV Paisa Diesel

आम तौर पर पेट्रोल की कीमत डीजल से ज्‍यादा होती है। यही कारण है कि ऑटोमोबाइल मार्केट में डीजल कार और एसयूवी की मांग हमेशा ज्‍यादा रहती है। लेकिन भारत का एक राज्‍य ऐसा भी है जहां पर पेट्रोल की कीमत डीजल से कम है। शायद आप चौंक गए होंगे, लेकिन यदि आप ओडिशा में रहते हैं तो आपको इस समस्‍या से दो-चार होना ही पड़ेगा। 

वास्‍तव में भारत के पूर्वी राज्‍य आडिशा के लोग इसी परेशानी को झल रहे है। यहां डीजल पेट्रोल से महंगे दाम पर बिक रहा है। सोमवार की कीमतों पर गौर करें तो राज्य में एक लीटर डीजल का दाम पेट्रोल के मुकाबले 13 पैसे अधिक है। भुवनेश्वर में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल का दाम 80.27 रुपए हैं। जबकि डीजल का दाम 80.40 रुपए प्रति लीटर तय गया गया है। 

ये है कारण 

पेट्रोल पंप कारो‍बारियों के मुताबिक दूसरे राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर अलग-अलग लगाई जाती है, जबकि ओडिशा में दोनों ईंधनों पर 26 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता है। यही कारण है जहां पेट्रोल और डीजल के बीच करीब 6 से 7 रुपए का अंतर रहता है लेकिन ओडिशा में लोगों को पेट्रोल से भी महंगा डीजल भरवाना पड़ रहा है। 

Latest Business News