A
Hindi News पैसा बिज़नेस मेट्रो ब्रांड्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

मेट्रो ब्रांड्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

कंपनी ने कहा है कि वह नए शेयरों की पेशकश से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रॉक्स ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।

मेट्रो ब्रांड्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए- India TV Paisa Image Source : METRO मेट्रो ब्रांड्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली: फुटवियर क्षेत्र की खुदरा कंपनी मेट्रो ब्रांड्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और शेयरधारकों द्वारा 2,19,00,100 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। कंपनी 10 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। यदि ऐसा किया जाता है, तो नए निर्गम के आकार को घटाया जाएगा। 

कंपनी ने कहा है कि वह नए शेयरों की पेशकश से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रॉक्स ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी। मार्च, 2021 तक 29 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 134 शहरों में कंपनी के 586 स्टोर परिचालन में थे। कंपनी को चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन हासिल है।

Latest Business News