नई दिल्ली: खाने-पीने की ऑनलाइन ऑर्डर और डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडपांडा ने पांच सप्ताह में 60,000 आपूर्ति भागीदारों (डिलीवरी पार्टनर) को जोड़ा है। कंपनी ने नेटवर्क के विस्तार के लिए 2020 तक भागीदारों की संख्या को बढ़ा कर पांच लाख करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ओला की स्वामित्व वाली फूडपांडा की टक्कर स्विगी और जोमेटो जैसी कंपनियों से है। उसने दो महीने में 60,000 और भागीदारों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था। कंपनी ने कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर बढ़ती मांग और भौगोलिक विस्तार को देखते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। फूडपांडा को देश का सबसे बड़ा खाद्य डिलीवरी नेटवर्क बनाने के लिए नेटवर्क को 2022 तक बढ़ाकर 5,00,000 करने का लक्ष्य रखा है।
Latest Business News