A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST Impact: एक जुलाई से खाद्यान्‍न, दूध, सब्जियां हो जाएंगी सस्‍ती, पांच प्रतिशत तक घटेंगे दाम

GST Impact: एक जुलाई से खाद्यान्‍न, दूध, सब्जियां हो जाएंगी सस्‍ती, पांच प्रतिशत तक घटेंगे दाम

सरकार ने गुरुवार को कहा कि एक जुलाई से जीएसटी व्यवस्था लागू हो जाने के बाद खाद्यान्न, आटा, दूध, सब्जियां और फल पांच प्रतिशत तक सस्‍ते हो जाएंगे।

GST Impact: एक जुलाई से फूडग्रेंस, दूध, सब्जियां हो जाएंगी सस्‍ती, पांच प्रतिशत तक घटेंगे दाम- India TV Paisa GST Impact: एक जुलाई से फूडग्रेंस, दूध, सब्जियां हो जाएंगी सस्‍ती, पांच प्रतिशत तक घटेंगे दाम

नई दिल्‍ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू हो जाने के बाद खाद्यान्न, आटा, दूध, सब्जियां और फल पांच प्रतिशत तक सस्‍ते हो जाएंगे।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, इन जिंसों पर कोई जीएसटी कर नहीं लगने से उनमें से ज्यादातर चीजें अपने वर्तमान दामों की तुलना में करीब चार-पांच प्रतिशत सस्‍ते हो जाने की संभावना है। हालांकि ब्रांड वाले खाद्यान्नों एवं पंजीकृत ट्रेडमार्क वाले आटे पर जीएसटी के तहत पांच प्रतिशत टैक्‍स लगेगा।

खाद्यान्‍न, दूध और सब्जियों पर अभी कोई केंद्रीय टैक्‍स नहीं लगता है, लेकिन कुछ राज्‍य इन पर 4-5 प्रतिशत तक वैट लगाते हैं। जीएसटी में यह खत्‍म हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने चार टैक्‍स स्‍लैब 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत तय किए हैं। जीएसटी के बाद सभी केंद्रीय और राज्‍य टैक्‍स जैसे उत्‍पाद शुल्‍क, सेवा शुल्‍क और वैट खत्‍म हो जाएंगे।

Latest Business News